बीकानेर डीवजन की इन रेल सेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव, आदेश हुए जारी
बड़ी खबर : रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसले लिए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में बीकानेर मंडल ने अहम फैसला लिया है। बता दें कि रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर व जोधपुर/बठिण्डा-अबोहर-जोधपुर रेलसेवा का अरजनसर स्टेशन पर, बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का सूडसर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक
1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 19 मार्च .24 से अरजनगर स्टेशन पर 18.48 बजे आगमन व 18.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 07.45 बजे आगमन व 07.47 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट:- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा का दिनांक 19 मार्च 24 से महाजन स्टेशन पर 08.01 बजे आगमन व 08.03 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 24 से अरजनगर स्टेशन पर 23.15 बजे आगमन व 23.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 20.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 01.07 बजे आगमन व 01.09 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट:- आपको बता दें कि उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे प्रस्थान व बीराधवाल स्टेशन पर 23.45 बजे आगमन 23.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस का दिनांक 20.03.24 से महाजन स्टेशन पर 01.22 बजे आगमन व 01.24 बजे प्रस्थान एवं लूनकरनसर स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन व 01.52 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 24 से सूडसर स्टेशन पर 08.50 बजे आगमन व 08.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 24 से सूडसर स्टेशन पर 18.26 बजे आगमन व 18.28 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट:- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से बीकानेर से 08.10 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 08.31 बजे आगमन व 08.33 बजे प्रस्थान, श्रीडूंगरगढ स्टेषन पर 09.11 बजे आगमन व 09.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से नापासर स्टेशन पर 18.46 बजे आगमन व 18.48 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21 मार्च.24 से सूडसर स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 20.56 बजे आगमन व 20.58 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट:- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 21 मार्च 24 से बीकानेर से 04.55 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 05.15 बजे आगमन व 05.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 21.03.24 से श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर 20.35 बजे आगमन व 20.37 बजे प्रस्थान कर, नापासर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.17 बजे प्रस्थान कर बीकानेर स्टेशन पर 22.20 बजे आगमन करेगी।