पति का अश्लील फिल्में देखना नहीं था मंजूर, सूरत के शख्स ने पत्नी को जला डाला

 
पति का अश्लील फिल्में देखना नहीं था मंजूर, सूरत के शख्स ने पत्नी को जला डाला

पति की अश्लील फिल्में देखने की लत से परेशान पत्नी ने जब रोक-टोक शुरू की तो झगड़ा इतना बढ़ा कि उसने पत्नी को जला डाला. सूरत पुलिस ने पहले हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया अब उसे मर्डर केस में तब्दील किया गया.

पति का अश्लील फिल्में देखना नहीं था मंजूर, सूरत के शख्स ने पत्नी को जला डाला

सूरत: पेशे से ज्वेलर किशोर पटेल का पैशन पॉर्न फिल्में देखना था. धीरे-धीरे उसकी अश्लील फिल्में देखने की लत पत्नी काजल मिश्रा से छुपी नहीं रही. उसे जब मौका मिलता वह अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियों देखने लग जाता था. इस वजह से उसका अपने काम से भी ध्यान हटने लगा. पत्नी के समझाने पर जब वह नहीं माना तो झगड़ा बढ़ने लगा और सोमवार को झगड़ा इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी के जिस्म को जला कर मार डाला. सूरत के कतारगाम की इस घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने किशोर को अरेस्ट कर लिया.

झगड़ा रविवार की रात से शुरू हुआ और सोमवार तक बढ़ते-बढ़ते यहां तक पहुंचा कि किशोर पटेल ने पत्नी को गुस्से में जला डाला. सूरत पुलिस ने 33 साल के किशोर पटेल पर अपनी 30 साल की पत्नी को जला कर मारने की कोशिश करने का केस दर्ज किया. आज (22 फरवरी, बुधवार) उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी मांगी जा रही है.

पहले हत्या की कोशिश का केस, पत्नी की मौत के बाद हत्या का केस

इस घटना के बाद पत्नी को अस्पताल ले जाया गया. वह 40 फीसदी जल चुकी थी. आखिर पत्नी ने कल रात दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि लंग्स में इंफेक्शन फैल जाने की वजह से उसे नहीं बचाया जा सका. पुलिस ने किशोर पटेल पर पहले हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था. लेकिन पत्नी काजल की मौत के बाद इसे हत्या के मामले में तब्दील कर दिया गया है.

मुंबई में हुई थी मुलाकात, हीरे की यूनिट में दोनों करते थे काम साथ

पति किशोर पटेल और पत्नी काजल मिश्रा की शादी का एक साल पूरा हुआ है. दोनों सूरत के कतारगाम की ध्रुव तारक सोसाइटी में रहते थे. दोनों की मुलाकात मुंबई की एक हीरे के आभूषण बनाने वाली यूनिट में साथ काम करते हुए हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और मूल रूप से पाटन के रहने वाले किशोर ने मुंबई की काजल से शादी कर ली. काजल पहले से शादीशुदा रही थी. पांच साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी.

अपनी शिकायत में काजल मिश्रा ने पुलिस को बताया था कि किशोर पटेल रविवार की रात को अपने मोबाइल फोन पर पॉर्न फिल्म देख रहा था. जब उसने उसे ऐसा करने से रोका तो वह झगड़ा करने लगा. यह झगड़ा रात भर चला. दूसरे दिन भी झगड़ा बढ़ गया और पति ने पत्नी को जला कर मार डाला.