IPL 2023 में आज के पहले मैच में भिड़ेंगे SRH vs LSG; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

IPL 2023 में आज एक बार फिर से डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। 
 
IPL 2023

IPL 2023 में आज एक बार फिर से डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। 

आपको बता दें कि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। 

वहीं आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में भिड़ने वाले टीमें लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में लखनऊ ने जीत हासिल की है। 

पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद ने अब तक अपने 10 मैचों में से 4 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम 8 आंखों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। 

लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 5 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। एक मैच का बारिश की वजह कोई रिजल्ट नहीं निकला है। आइये आपको दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे बताते हैं। 

जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद 

कप्तान ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विव्रांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

लखनऊ सुपर जायंट्स 

कप्तान क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्‌डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान