School Holidays: स्कूलों और कॉलेजों की दो दिनों तक छुट्टियां, सरकार ने जारी किये आदेश

 
School Holidays: स्कूलों और कॉलेजों की दो दिनों तक छुट्टियां, सरकार ने जारी किये आदेश

School Holidays: हिमाचल के लाहौल स्पीति में पिछले दो दिनों से हो रही भारी हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। 

इस संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार ने आदेश भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए उपमंडल केलंग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में रविवार से लगातार हिमपात हो रहा है जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिस्कने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में अभी तक एक से दो फुट तक बर्फ पड़ चुकी है तथा हिमपात लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें। 

उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के सम्बन्धित विभागों को दिशानिर्देश जारी किये है। साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क बहाल कर दिया गया हैं।

24 और 25 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल | School Holidays
24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती
25 फरवरी को रविवार के मौके पर कुल 6 छुट्टियां घोषित की गई है।