Sapna Choudhary: सपना चौधरी के नए गाने 'रेड शरारा' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड, आपने देखा या नहीं?
Updated: Aug 27, 2024, 13:12 IST
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना के चाहने वाले सिर्फ हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश में है। सपना की एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग बेकरार रहते हैं। सपना चौधरी जब भी डांस करती है लाखों दिलों की धड़कन तेज हो जाती है।
इन दिनों सपना चौधरी का गाना काफी वायरल हो रहा है। सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना 'रेड शरारा' है, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो चुका है। यह गाना यूट्यूब पर म्यूजिक के टॉप ट्रेंड में भी टॉप-20 में शामिल है।
सपना चौधरी हमेशा की तरह इस नए गाने 'रेड शरारा' में बला की खूबसूरत लग रही हैं। कभी लाल शरारा में तो कभी काले रंग की सलवार कुर्ती में उनके चेहरे का नूर दीवाना बनाने वाला है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में जहां सपना चौधरी के साथ गुड्डु राय नजर आ रहे हैं, वहीं इस गाने को सुपरस्टार सिंगर हरजीत दीवाना ने वंदना जांगिड़ के साथ मिलकर गाया है।
'रेड शरारा' गीत के बोल योगी अमरजीत ने लिखे हैं। जबकि इसका म्यूजिक मिंटू भारद्वाज ने कम्पोज किया है। यूट्यूब पर 'सोनोटेक म्यूजिक' चैनल ने इस गाने को बीते 16 अगस्त को रिलीज किया था। खबर लिखे जाने तक इसे 1.6 मिलियन यानी 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
अगर आप भी सपना चौधरी और हरियाणवी गीतों के फैन हैं, तो यकीनन यह एक ऐसा है, जो आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए।