Rajasthan News: 25 लाख रुपए दहेज देकर की थी शादी, 5 दिन बाद भाग गई पत्नी, जानें पूरा मामला

 
Rajasthan News: 25 लाख रुपए दहेज देकर की थी शादी, 5 दिन बाद भाग गई पत्नी, जानें पूरा मामला

Rajasthan News: शादी के नाम पर पति द्वारा 25 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण हड़पने का मामला सागवाड़ा थाने में दर्ज हुआ है। शादी के 40 दिन बाद पति कुवैत चला गया और एक साल बाद वापस लौटा, लेकिन पत्नी 5 दिन बाद ही घर से भाग गई. जबकि शादी के समय दिए गए नकदी व आभूषण भी वापस नहीं किए। इस मामले में पुलिस ने दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार पारड़ा माताजी निवासी शिवराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि उनके समाज में लड़कियों की कमी है, जिसके कारण शादी करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. चेतना पाटीदार के परिवार ने लड़के के परिवार से संपर्क किया और शादी की बात की. रिश्ते की बात को लेकर उसने भीलूड़ा गांव बुलाया।

जिस पर परिवार के सभी सदस्य मिलकर जनवरी 2022 में भिलूरा गांव गए। जहां चेतना के परिवार वालों ने उसकी शादी कराने के लिए 25 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण मांगे।

जिस पर लड़के के परिवार ने मौके पर ही 5 लाख रुपये दे दिए. वहीं अगले 10 दिन में फिर 5-5 लाख रुपये दिए गए. शादी की तारीख 19 फरवरी 2022 तय की गई। शादी के दिन वह बारात लेकर गया और बाकी 10 लाख रुपये भी दे दिए। चांदी के आभूषण भी दिए। दिवाली तक सोने के आभूषण देने की बात हुई थी. पति-पत्नी 40 दिन तक साथ रहे।

इसके बाद पिछले साल पति रोजगार के लिए कुवैत चला गया। इसके बाद चेतना के परिवार वालों ने 20 अक्टूबर 2022 को सोने के आभूषण दिलाने की मांग रखी. जिस पर सोने का मंगलसूत्र, झुमके और हार ले आओ.

पत्नी अपने पति धनेश्वर को बार-बार फोन कर पैसे की मांग करती थी. जिस पर धनेश्वर हर माह 10 हजार रुपये भेजता था. 26 जनवरी 2023 को चेतना ने फोन कर पैसे मांगे। जिस पर पति ने उसे 30 हजार रुपये भेजे। दोबारा पैसे मांगने पर 3 अप्रैल 2023 को चेतना के भाई भरत के खाते में 25 हजार रुपये जमा करा दिये गये।

इसके बाद 1 जून 2023 को धनेश्वर कुवैत से अपने घर लौट आया. चेतना 5 दिनों तक घर पर रही और फिर झगड़े के बाद अपने घर चली गई. समझाने के बाद उसने उसे वापस बुलाया और फिर चली गई।

कुछ माह पहले पत्नी और उसके परिजन आए और मारपीट करने लगे। पत्नी ने यह कहते हुए अपने कपड़े और अन्य सामान भी पैक कर लिया कि वह यहां नहीं रहना चाहती। उनके बेटे के परिवार ने शादी के समय दिए गए 25 लाख रुपये नकद और आभूषण वापस करने का वादा किया। अक्टूबर तक पैसे लौटाने की बात हुई थी, लेकिन पत्नी के परिवार वालों ने न तो पैसे दिये और न ही गहने. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.