Rajasthan News: राजस्थान में अवैध रिफलिंग को लेकर छापेमारी, पुलिस ने 8 जगहों पर दबिश कर इतने लोगों सहित सामान किया जब्त, जानिए पूरा मामला

 
Rajasthan News: राजस्थान में अवैध रिफलिंग को लेकर छापेमारी, पुलिस ने 8 जगहों पर दबिश कर इतने लोगों सहित सामान किया जब्त, जानिए पूरा मामला 

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने अवैध रिफलिंग को लेकर छापेमारी  है। जिसके दौरान टीमों ने  8 जगहों पर दबिश देकर 10 लोगों को अरेस्ट किया और उनसे कब्जे से 65 घरेलू गैस सिलेण्डर और सामान को जब्त किया है। 

आपको बता दें की  हत्या का वांछित आरोपी अवैध रिफलिंग का शहरभर में काम कर रहा था। 

इसमें गैस एजेंसिज डिलर्स की भूमिका होना भी सामने आया है।

क्या कहना है DCP का 

DCP (ईस्ट) ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल विश्नोई नाम का व्यक्ति जयपुर पूर्व में अलग-अलग जगह घरेलू गैस सिलेण्डर से एलपीजी वाहनों में कॉमर्सियल उपयोग के लिए अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम कर रहा है।

अवैध गैस रिफलिंग से बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गई।

 पुलिस की 9 टीमों को गठन कर अवैध रिफलिंग करने वाले जगहों को चिन्हित किया गया।

पुलिस टीमों ने जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, प्रताप नगर, रामनगरिया, गांधी नगर, सांगानेर और मालपुरा गेट में एक साथ कार्रवाई की।

 छापेमारी कर अवैध रिफलिंग करने वाले 10 लोगों को अरेस्ट किया।

 पुलिस ने मौके पर मिले 65 घरेलू गैस सिलेण्डर, 8 वजन तोलने के कांटे, 7 गैस रिफलिंग करने की मोटर रिफलिंग करने की 10 निपल (बांसुरी), 5 नग पाने, दो ऑटो रिक्शा, तीन पेटीएम मशीन और 13 हजार 140 कैश जब्त किया।

 अवैध रिफलिंग की प्रारम्भिक सूचना में गैस एजेंसिज वितरकों की भी अवैध भूमिका सामने आई है।

पुलिस ने इनको किया है अरेस्ट

सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रिफलिंग में आरोपी मुख्य सरगना अनिल विश्नोई (30) निवासी श्रीबालाजी नागौर हाल श्रीराम कॉलोनी सांगानेर व धर्मेंद्र राजवानी (51) निवासी सेक्टर-8 प्रताप नगर को अरेस्ट किया है।

 मालवीय नगर पुलिस ने भगवानाराम (26) निवासी खींवसर पाचोडी नागौर व जीतेन्द्र गोयल (42) निवासी झालाना मालवीय नगर, प्रताप नगर थाना पुलिस ने ओमप्रकाश मेघवाल (19) निवासी श्रीबालाजी नागौर व मोनू खान (27) निवासी भींड मध्य प्रदेश, रामनगरिया थाना पुलिस ने रघुवीर विश्नोई (25) निवासी जसरासर नोखा बीकानेर हाल मानसरोवर शिप्रापथ व सुखवीर विश्नोई (19) निवासी नोखा बीकानेर हाल मानसरोवर शिप्रापथ, मालपुरा गेट पुलिस ने सुरेश (26) निवासी स्वर्ण पथ मानसरोवर व पायल (30) निवासी सिंधी कॉलोनी मालपुरा गेट को अरेस्ट किया है। 

मुख्य सरगना अनिल विश्नोई नागौर के सदर थाने में हत्या के मामले में वांछित है। उसके खिलाफ कई थानो में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले भी दर्ज है।