Rajasthan News: राजस्थान के लूणकरणसर में 70 फीट अंदर धसी डेढ़ बीघा जमीन, देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 
 Rajasthan News: राजस्थान के लूणकरणसर में 70 फीट अंदर धसी डेढ़ बीघा जमीन, देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Rajasthan News: बीकानेर की लूणकरणसर तहसील में मंगलवार को ज़मीन धंसने की खबर से लोगों में दहशत फैल गई. लूणकरणसर इलाक़े के सहजरासर गांव की एक ढाणी में हादसा रिपोर्ट किया गया. 

ढाणी भोपालाराम रोड के लोग अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे कि अचानक उन्होंने देखा कि ढाणी से कुछ दूर की ज़मीन धंसने लगी. अचानक जमीन धंसने से ग्रामीणों के होश उड़ गए और आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. 

सूचना के बाद मौके पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और ड्रोन के ज़रिए वीडियोग्राफ़ी करवा कर पूरे मामले का अवलोकन किया जा रहा है।