Rajasthan News: ससुर ने नेग में बहू को दी लग्जरी कार, सवा रुपए और नारियल में की शादी
गांव अलखपुरा बोगन निवासी और असम प्रवासी रामस्वरूप ढाका ने अपने बेटे की शादी में दहेज न लेकर मिसाल कायम की और अपनी बहू को नेग में एक लग्जरी कार भी गिफ्ट की। दरअसल ढाका के बेटे विकास की शादी कटराथल निवासी सुभाष गढ़वाल की बेटी निकिता के साथ हुई थी.
साथ ही 16 लाख रुपये की लग्जरी कार भी पेश की
ढाका ने अपने बेटे की शादी में लड़की पक्ष से किसी भी प्रकार का दहेज नहीं लिया, बल्कि 500 रुपये का नारियल लेकर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया। 1.25. इसके अलावा शादी के बाद आयोजित होने वाली परंपरा पाग पकड़ाई में ढाका ने बहू को आशीर्वाद के तौर पर करीब 16 लाख रुपये की लग्जरी कार भी दी। विवाह समारोह में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी भी शामिल हुए.
इधर शेखावाटी रंगरेजन सम्मेलन समिति की बैठक खंडेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर जयपुर में इस्माइल सोलंकी सीकर की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज सुधार के मुद्दों पर चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. समिति के प्रवक्ता सीटीआई अनवर हुसैन ने बताया कि 9 नवंबर को मात्र एक रुपये में करीब 40-50 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा.
इस दौरान हाजी अय्यूब महरोली को सर्वसम्मति से सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया। समिति के सचिव मोहम्मद फारूक लोधी ने बताया कि बैठक में हबीब, हाजी गयासुद्दीन और तारा हुसैन ने कहा कि समिति के सदस्यों को स्वयं अपने बच्चों की शादी इसी सम्मेलन में करनी चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीकरण कराया जाए। अमीर-गरीब में कोई अंतर नहीं होना चाहिए और सभी को इसमें शामिल किया जाना चाहिए।