हरियाणा में राजस्थान और एमपी के सीएम करेंगे जनसभा, लोकसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल

 
हरियाणा में राजस्थान और एमपी के सीएम करेंगे जनसभा, लोकसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरियाणा भाजपा ने अपनी तैयारियों को और तेज किया है।  हरियाणा में अब राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम तय किए गए हैं। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 25 फरवरी को और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव 28 फरवरी को हरियाणा में प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

राष्ट्रीय संगठन ने देशभर में लोकसभा क्षेत्रों को 146 कलस्टरों में बांटा है। हरियाणा को भी तीन कलस्टरों में बांटा गया है। सभी कलस्टरों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि 25 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हिसार, सिरसा और रोहतक लोकसभा कलस्टर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 10 बजे सिरसा में कलस्टर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 

वहीं दो बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री फतेहाबाद में बूथ प्रबंधन की बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल फतेहाबाद में तीनों लोकसभा के चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक लेंगे जिसमें विधानसभा के प्रभारी और संयोजक शामिल होंगे। 

रोहतक में पांच बजे बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा के संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे हैं।

सुबह 10 बजे महेंद्रगढ़ में कलस्टर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं दो बजे गुरुग्राम लोकसभा की चुनाव संचालन और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक नूंह में होगी। इसके बाद फरीदाबाद में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन होगा।