Prayagraj: शादीशुदा प्रेमिका को ले गया होटल, फिर घोंट दिया गला, थाने पहुंच बोला- मैंने सुमन को मार डाला
यूपी के प्रयागराज में एक शादीशुदा महिला की होटल में गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसी के प्रेमी पर लगा है. हत्या करने के बाद खुद प्रेमी ने ही थाने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलते ही सोरांव पुलिस होटल पहुंची और कमरे में पड़े महिला के शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ADVERTISING
पुलिस के मुताबिक, युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या की जानकारी खुद थाने आकर दी और बताया कि वो लगातार उसपर शादी का दबाव बना रही थी और 5 लाख रुपये मांग रही थी. न देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी, इसलिए उसे मार डाला.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सोरांव थाना इलाके के एक होटल का है. मृतक महिला सुमन देवी शादीशुदा थी और अपने प्रेमी के साथ ही होटल में आई थी. यहां दोनों में बहस हुई जिसके बाद विवेक ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.
आपको बता दें कि बीते दिन शिवगढ़ इलाके में स्थित होटल में 35 साल की शादीशुदा सुमन अपने प्रेमी दोस्त विवेक के साथ पहुंची थी. यहां विवेक ने सुमन को अपनी पत्नी बताया और कुछ घंटों तक रुका रहा. फिर होटल के कमरे में सुमन की गला घोंट कर हत्या करने के बाद विवेक थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि 'मैंने अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी है और लाश होटल के कमरे में पड़ी है.'
पहले तो किसी ने विश्वास नहीं किया लेकिन जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो कमरे में सच में महिला की लाश पड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में विवेक ने बताया कि सुमन शादीशुदा होने के बाद भी लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और पांच लाख रुपये मांग रही थी, न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की घमकी देती थी, इसलिए उसको मौत के घाट उतार दिया.
सुमन की शादी 16 साल पहले रामआसरे के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी थे. लेकिन रिश्ते में खटास आने के बाद वो दो साल से अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच सुमन की नजदीकियां विवेक से बढ़ने लगी और दोनों लगातार मिलते रहे. उनके बीच संबंध भी बन गए थे.