IAS बनना चाहती थी पूजा, मुखाग्नि देने भी नहीं आया पति, पिता ने कहा- 'दामाद ने 5 लाख की खातिर मार डाला'
Meerut: मेरठ में आईएएस की तैयारी कर रही पूजा की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पूजा के माता-पिता का आरोप है कि उसकी हत्या दहेज के लिए की गई।
पूजा, जो एक अफसर बनकर अपनी ज़िन्दगी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती थी, उसे उसके ससुराल वालों ने मौत की कगार पर ला खड़ा किया।
पति अभिषेक और उसकी सास रजनी पर आरोप है कि उन्होंने उसे इतना मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया कि पूजा को अपनी जान देनी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें पति अभिषेक को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसकी सास अपने ढाई साल के पोते के साथ फरार है।
आईएएस बनने का सपना टूटा
पूजा का विवाह 2019 में मेरठ निवासी अभिषेक से हुआ था, जो एक प्राइवेट नौकरी करता है। पूजा का मायका हरियाणा के पानीपत में है। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने पूजा से दहेज की मांग शुरू कर दी थी।
यह मांग कभी सीधे तौर पर नहीं की गई, बल्कि पति अभिषेक कर्ज के नाम पर पैसे मांगता था। कभी 50 हजार तो कभी 70 हजार रुपये की मांग की जाती थी। पूजा ने कई बार अपने पिता से पैसे अरेंज करवाए, लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तब उसके ससुराल वालों का रवैया बदल गया और मारपीट की घटनाएं बढ़ने लगीं।
दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना
पूजा शादी से पहले आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखती थी। उसने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए कोचिंग भी की थी, लेकिन शादी के बाद उसकी पढ़ाई छूट गई। एक साल पहले उसने फिर से पढ़ाई शुरू की, लेकिन इस बार वह कोचिंग नहीं जा पाई और लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने लगी।
इसी बीच, ससुराल में दहेज की मांगें और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। 2 सितंबर को पूजा ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया था, जिसमें उसकी आंख पर चोट के निशान दिखाई दिए। जब बहन ने इस बारे में पूछा, तो पूजा ने कुछ नहीं बताया और सिर्फ रोने लगी। अगले ही दिन पूजा ने आत्महत्या कर ली।
पति और सास पर गंभीर आरोप
पूजा के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उस पर 5 लाख रुपये और सोने के गहनों की मांग का दबाव डाला था। इससे पहले भी अभिषेक ने पूजा के मायके से काफी रकम ली थी और यहां तक कि शादी के गहने भी बेच दिए थे। जब पूजा ने और पैसे या गहने लाने से इनकार कर दिया, तब ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पूजा के पिता ने आरोप लगाया कि अभिषेक और सास रजनी ने साजिश के तहत उसकी हत्या की और फिर इसे आत्महत्या का रूप दिया।
आखिरी वीडियो कॉल और आत्महत्या
घटना के बाद, अभिषेक ने पूजा के परिजनों को फोन करके बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब पूजा के परिवार वाले मेरठ पहुंचे, तो वहां कोई भी ससुराल वाला मौजूद नहीं था। यहां तक कि पति और सास ने फोन बंद कर दिए और फरार हो गए।
पूजा का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद, उसके परिवार वाले उसका शव पानीपत ले गए और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया। आश्चर्य की बात यह रही कि न तो अभिषेक और न ही उसकी सास अंतिम संस्कार या तेरहवीं में शामिल हुए।
इस घटना ने समाज में दहेज की कुप्रथा और महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा की भयानक तस्वीर पेश की है। पुलिस अब सास रजनी और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि अभिषेक जेल में है। पूजा के माता-पिता ने कहा कि अब उनकी बेटी तो चली गई, लेकिन वह अपने ढाई साल के पोते से भी दूर हो गए हैं, जिसे सास अपने साथ लेकर फरार हो गई है।