New Sainik School: इन राज्यों में खुले नए सैनिक स्कूल,जल्दी देखें पूरी लिस्ट

 
New Sainik School: इन राज्यों में खुले नए सैनिक स्कूल,जल्दी देखें पूरी लिस्ट

New Sainik School: सैनिक स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. देश में अभी तक सिर्फ 33 सैनिक स्कूल थे जिसमें एडमिशन की प्रकिया मुश्किल होने के कारण कुछ ही स्टूडेंट्स को सीट मिल पाती थी. सैनिक स्कूल सोसायटी ने 38 स्कूलों को सैनिक स्कूल की मान्यता दी है.

 अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ई काउंसलिंग प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा, इसका रिजल्ट कहां चेक करें आदि डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है.

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए कठिन प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है (AISSEE 2024). सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट के जरिए ही एडमिशन मिलता है (All India Sainik School Entrance Exam 2024). देश में नए सैनिक स्कूल खुल जाने से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी. अगर आप न्यू सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसकी पूरी लिस्ट और प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट sainikschool.ncog.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

नए सैनिक स्कूल में ऐसे मिलेगा एडमिशन
देश में अभी तक 33 सैनिक स्कूल थे. ऐसे में स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए काफी कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब कुछ अन्य स्कूलों को भी सैनिक स्कूल की मान्यता दे दी गई है. इन सभी सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा. इसके लिए aissee.nta.nic.in पर आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं. उन्हें भरने के बाद स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, फिर ई काउंसलिंग के जरिए सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलता है.

देश के नए सैनिक स्कूल
भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 38 नए सैनिक स्कूल खुले हैं. सैनिक स्कूल सोसायटी ने हाल ही में पहले से कार्यरत 19 नए सैनिक स्कूलों के अलावा 23 नए सैनिक स्कूलों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है. नीचे न्यू सैनिक स्कूल लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं-

1- अडानी वर्ल्ड स्कूल – एसपीएसआर नेल्लोर, आंध्र प्रदेश

2- तवांग पब्लिक स्कूल – तवांग, अरुणाचल प्रदेश

3- सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर – समस्तीपुर, बिहार

4- केशव सरस्वती विद्या मंदिर – पटना, बिहार

5- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री अकादमी – सिलवासा, दादरा और नगर हवेली

6- श्री ब्रह्मानंद विद्या मंदिर – जूनागढ़, गुजरात

7- श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल – मेहसाणा, गुजराता

8- बनास सैनिक स्कूल – बनासकांठा, गुजरात

9- रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल – फतेहाबाद, हरियाणा

10- श्री बाबा मस्तनाथ रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल – रोहतक, हरियाणा

11- राज लक्ष्मी संविद गुरुकुलम – सोलन, हिमाचल प्रदेश

12- संगोली रायण्णा सैनिक स्कूल – बेलगावी, कर्नाटक

13- विवेका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस – मैसूर, कर्नाटक

14- वेदव्यास विद्यालय सीनियर सेकंडरी स्कूल – कोझिकोड, केरल

15- सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल – मंदसौर, मध्य प्रदेश

16- पद्मश्री डॉ विट्ठलराव विखे पाटील सैनिक स्कूल – अहमदनगर, महाराष्ट्र

17- एसके इंटरनेशनल स्कूल – सांगली, महाराष्ट्र

18- दयानंद पब्लिक स्कूल – पटियाला, पंजाब

19- द विकास स्कूल – तूतीकोरिन, तमिल नाडु

20- गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर – भागलपुर, बिहार

21- आधारशिला विद्या मंदिर – बिलासपुर, छत्तीसगढ़

22- द ग्रेट इंडिया स्कूल – रायपुर, छत्तीसगढ़

23- श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल – हरियाणा, कुरुक्षेत्र

24- वुड्स पार्क स्कूल – हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

25- नेशनल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल – बिदार, कर्नाटक

26- विद्याधिराज विद्यापीटम सेंट्रल स्कूल मावेल्लिकरा – अलपुझा, केरल

27- श्री शारदा विद्यालय – एर्नाकुलम, केरल

28- सरस्वती ग्रामोदय हायर सेकंडरी स्कूल – होशंगाबाद, मध्य प्रदेश

29- भोंसला मिलिट्री स्कूल – नागपुर, महाराष्ट्र

30- आदर्श पब्लिक स्कूल अकुलगांव (कुर्डुवाडी) – सोलापुर, महाराष्ट्र

31- गुड डे डिफेंस स्कूल – हनुमानगढ़, राजस्थान

32- श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल – जयपुर, राजस्थान

33- श्री हनवंत सीनियर सेकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल चोपासनी – जोधपुर, राजस्थान

34- भारतीय पब्लिक स्कूल – सीकर, राजस्थान

35- संविद गुरुकुलम सीनियर सेकंडरी स्कूल – मथुरा, उत्तर प्रदेश

36- एलन्स पब्लिक स्कूल – बेमेतरा, छत्तीसगढ़

37- दिल्ली पब्लिक स्कूल – राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

38- गोकुलदास पब्लिक स्कूल – खरगोन, मध्य प्रदेश