National Highway: यहां पर सफर करने वालों की हो रही है बल्ले-बल्ले, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे की है कई खूबियां

 
 National Highway: यहां पर सफर करने वालों की  हो रही है  बल्ले-बल्ले, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे की है कई खूबियां

National Highway: मोदी सरकार में रोड कनेक्टिविटी को लेकर काफी तगड़े स्तर पर काम हो रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Mumbai-Delhi Expressway) जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की बात करें तो लगभग काम पूरा हो चुका है. 

वहीं बीजापुर-सोलापुर NH-13 सेक्शन 4 फोन लेन हाईवे इसकी एक बड़ी मिसाल है. महाराष्ट्र के सोलापुर को कर्नाटक के बीजापुर से जोड़ने वाले NH-13 के 109 किमी लंबे सोलापुर-बीजापुर सेक्शन के 4 फोन लेन वाले 109 किमी लंबे रूट से दोनों राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा डेवलपमेंट में तेजी आई है. इस नेशनल हाईवे के बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा समय कम हुआ है और ईंधन की बचत होने से यात्रियों को बड़ा फायद हुआ है. इस प्रोजेक्ट को अप्रैल 2015 में मंजूरी दी गई थी. 

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र और कर्नाटक में बुनियादी ढांचे के सुधार में तेजी लाना है। सोलापुर-बीजापुर सेक्टर पर यात्रा का समय और लागत कम हो गई है. इस नेशनल हाईवे पर 4 बड़े ब्रिज, 35 छोटे पुल, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 2 रेलवे ब्रिज और 10 अंडरपास हैं. इस नेशनल हाईवे को बनाने में 1537.64 करोड़ रुपये का खर्च आया. 

NH-13 महाराष्ट्र के सोलापुर और कर्नाटक के बीजापुर जिलों को जोड़ता है. इसके निर्माण कार्य के दौरान हैदराबाद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी आईजेएम इंडिया ने 25.54 लेन-किमी की सड़क का निर्माण सिर्फ 17 घंटे 45 मिनट में पूरा करके रिकॉर्ड कायम कर दिया था. वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में क्रांति लाते हुए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए 'NHAI One' ऐप लॉन्च किया गया है.