Mughal Dark Secrets: मुगल बादशाह मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए खाते पीते थे ये चीजें, लड़कियों की निकल जाती थी चीख
Mughal Dark Secrets: मुगल सल्तनत के बादशाहों की शाही जिंदगी और रईसी के बारे में काफी विस्तार से लिखा गया है. कुछ मुगल शासक पीने-पिलाने के शौकीन थे. मुगल काल में भारत आने वाले फादर मॉन्सराट ने मुगल शासकों के शराब पीने और भांग के सेवन पर काफी विस्तार से लिखा है,
कई इतिहासकारों का कहना है कि मुगल काल में शराब की भट्ठियां थीं और उनका क्रय-विक्रय भी होता था. महलों में भी शराब पी जाती थी. फादर मॉन्सराट ने अपनी किताब में दावा किया है कि अकबर शराब का बहुत कम सेवन करते थे लेकिन भांग के शौकीन थे.
जहांगीर के बारे में कई इतिहासकारों की राय है कि वह शराब के शौकीन थे और उन्होंने विदेशों से भी शराब मंगाई थी. शाह जहां के बारे में ज्यादातर इतिहासकारों का मानना है कि वह शराब पीते थे और उनके दौर में महल में कुछ ताकतवर महिलाएं भी शराब पीती थीं.
कई इतिहासकारों का दावा है कि जहांगीर की 13वीं पत्नी नूरजहां और शाहजहां की बेटी जहांआरा मगल के हरम में शराब पीती थीं. मोहम्मद शाह रंगीला के बारे में तो यहां तक कहा जाता है कि वह दरबार में भी शराब पीते थे और चित्रकारी और संगीत कलाओं का आनंद लेते थे.
महल के हरम में शराब और भांग समेत दू सरी नशीली चीजों के होने का दावा तो खुद जहांआरा ने भी अपनी किताबों में किया है.