'2 बच्चों की मां महिला सिपाही को हुआ इंस्पेक्टर से प्यार', पति ने SP से लगाई जांच की गुहार

बिहार के कटिहार में पदस्थ एक महिला सिपाही को थाना प्रभारी (इंस्पेक्टर) से ही प्यार हो गया. इसको लेकर सिपाही के पति ने पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग की है. पति का कहना है कि सिपाही पत्नी के चलते परिवार टूटने के कगार पर है.

 
'2 बच्चों की मां महिला सिपाही को हुआ इंस्पेक्टर से प्यार', पति ने SP से लगाई जांच की गुहार

बिहार के कटिहार में पदस्थ एक महिला सिपाही को थाना प्रभारी (इंस्पेक्टर) से ही प्यार हो गया. इसको लेकर सिपाही के पति ने पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग की है. पति का कहना है कि सिपाही पत्नी के चलते परिवार टूटने के कगार पर है.

पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में धीरज ने कहा है कि उन्हें पत्नी के मोबाइल में इंस्टाग्राम में थानाप्रभारी के साथ की गंदी-गंदी चैट भी मिली है. साथ ही सिपाही पत्नी अब उनसे ठीक से बात भी नहीं करती है. आए दिन उन्हें फटकारती रहती है और मनमर्जी करती रहती है. 

8 दिसंबर 2019 को हुई थी शादी

धीरज की महिला सिपाही खुशबू प्रिया से शादी 8 दिसंबर 2019 को हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और फिर परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी कर ली. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. लेकिन थानाप्रभारी से अफेयर के चलते दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और परिवार टूटने की कगार पर है.

हालांकि, पति के आरोपों पर अभी महिला सिपाही खुशबू प्रिया का कोई बयान नहीं आया है. वह कुछ दिनों से छुट्टी पर भी है. वहीं, पूरे मामले में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी(दरोगा) का भी कोई बयान नहीं आया है. 

मामले में एसपी ने दिए पुलिस उपाधीक्षक को जांच के आदेश

मामले कटिहार पुलिस अधिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) को जांच का आदेश दिया है. एसपी का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.