हरियाणा में नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद परिवार को धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
ब्रेकिंग झज्जर: नफेसिंह राठी के परिवार को धमकी भरे फोन कॉल करने के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश।
आरोपी को कोर्ट ने भेजा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर।
अडिशनल सिविल जज वर्षा शर्मा की कोर्ट में किया गया पेश।
आरोपी को राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।
आरोपी की पहचान 31 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में हुई।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर नफेसिंह राठी की मौत की खबर देखने के बाद गूगल से निकाले परिवार के मोबाइल नंबर।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को भी फॉलो करता है आरोपी।
एसपी ने कहा आरोपी मानसिक तौर पर भी कमजोर।
29 तारीख को आरोपी ने नफेसिंह राठी के परिवार को दी थी धमकी।
आरोपी ने नफेसिंह के दोनों बेटों को फोन कर परिवार सहित जान से मारने की दी थी धमकी।
आरोपी का किसी गैंग से नहीं है कोई सम्बन्ध।
आईपीसी की धारा 506, आर्म्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज।
आरोपी कपड़े बनाने को फैक्टरी में करता है काम।