komal chaudhary ने स्टेज पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख पब्लिक हुई दीवानी

 
komal chaudhary ने स्टेज पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख पब्लिक हुई दीवानी

komal chaudhary new dance : हरियाणावी डांसर्स की जब बात होती है तो सपना चौधरी और गोरी नागोरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन अब इस लिस्ट में कई नाम शामिल हो चुके हैं। कोमल चौधरी भी किसी मामले में इनसे पीछे नहीं हैं। लोगों को कोमल चौधरी के ठुमके जितना दीवाना बनाते हैं उससे कहीं ज्यादा उसकी स्माइल और स्टाइल उनके दिलों में उतर जाती है। इन दिनों एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। 

 हरियाणवी इंडस्ट्री में अनेक ऐसी कलाकार हैं, जो अपनी डांसिंग कला से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। इनमें सपना चौधरी, गोरी नागोरी (Gori Nagori), मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी, रचना तिवारी और RC उपाध्याय आदि का नाम शामिल है।

इनके अलावा कोमल चौधरी (Komal Chaudhary Dance) भी एक उम्दा कलाकार है, जो अपने कातिलाना अंदाज और ताबड़तोड़ ठुमकों से लोगों को अपनी ओर आकर्षिकत कर लेती हैं। कोमल के स्टेज शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती हैं। डांसर की एक झलक देखने के लिए लोग इंतजार में रहते हैं। कोमल अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती है ऐसे में वह सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (viral dance video) हो रहा है। इस वीडियो में कोमल चौधरी 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने (Perfume Lagave Chunni Song) पर बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है।

टाइट सूट पहन कोमल ने लगाए गजब ठुमके - 

वैसे तो कोमल चौधरी का हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरता है। मगर आजकल तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तो  कमाल ही कर दिया है। इस वीडियो में कोमल चौधरी (Komal Chaudhary New dance video)  'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर सफेद सलवार सूट में स्टेज पर हैवी फिगर मटकाती नजर आ रही है।  

कोमल का डांस देख दीवाने हुए लोग - 

कोमल चौधरी ने अपने डांस और रागनी कार्यक्रमों से लाखों लोगों का दिल जीता है। डांस के दौरान उसकी स्माइल और स्टाइल (Komal Chaudhary's video) लोगों के दिलों में उतर जाती है और लोग बार-बार उसके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। 

कोमल ने नैनों से किए इशारे - 


कोमल चौधरी जब स्टेज पर परफॉर्म (Komal Choudhary's first dance show) करती है तो उसकी नशीली अदाएं देखकर बूढ़े भी डांस करने लगते हैं। डांसर जब लटके झटके लगाती है तो फैंस बेकाबू हो जाते हैं और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करते नजर आते हैं। 

कोमल के मूव्स को फैंस कर रहे खूब पसंद-

कोमल चौधरी जब हरियाणवी गाने (haryanvi songs) पर कमर मटकाती है तो फैंस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो पर लोग धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। कोमल की बेहतरीन अदाकारी वाली परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने इस गाने के हर बीट पर पूरी जान डाल दी है। 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने में कोमल चौधरी के इस डांस वीडियो ने इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है।