ये क्या चलती ट्रेन में 3 तलाक, महिला ने आरोपित पति के खिलाफ दर्ज करवाया केस

 
ये क्या चलती ट्रेन में 3 तलाक, महिला ने आरोपित पति के खिलाफ दर्ज करवाया केस 
देश की बड़ी खबरों में कानपुर देहात से तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जहां कानपुर देहात से भोपाल में महिला व उसका पति ट्रेन में जा रहे थे। महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन में ही तीन तलाक दे दिया। इस दौरान पति ने पत्नी को जमकर पीटा भी और ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। 

बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल और पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। वायरल वीडियो में पीड़िता महिला ने यूपी के सीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 

इसके बाद महिला ने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने पति सहित चार पर केस दर्ज कर लिया है। महिला ने आरोप लगाया है दहेज देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।