IPS वंदिता राणा का हुआ ट्रांसफर तो पुलिसकर्मियों ने बजाया बैंड, घोड़ी पर बैठाकर दी शाही विदाई

 
IPS वंदिता राणा का हुआ ट्रांसफर तो पुलिसकर्मियों ने बजाया बैंड, घोड़ी पर बैठाकर दी शाही विदाई

हाल ही में राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई जिसमें दौसा एसपी वंदिता राणा का नाम भी शामिल है, जहां दौसा में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही वंदिता अब सिरोही पुलिस अधीक्षक बन गई हैं। दौसा को पहली बार महिला एसपी मिली, जिसके बाद मंगलवार को वंदिता की विदाई पर शहर में शादी जैसा माहौल देखने को मिला, जहां वंदिता को सिर पर पगड़ी, बैंड-बाजे के साथ बैठाकर जुलूस निकाला गया. घोड़ी पर.

इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी बैंड बजाते और डांस करते नजर आए. आईपीएस वंदिता राणा को दौसा शहर में घोड़ी पर बिठाकर जोरदार स्वागत के साथ विदा किया गया. शहरवासियों का यह प्यार और सम्मान देखकर आईपीएस वंदिता राणा भी भावुक हो गईं।

gmh

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान वंदिता दौसा पुलिस अधीक्षक थीं और उनके कार्यकाल में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए थे. इसके बाद वंदिता राणा के जाने पर जिले में अपराधियों के खिलाफ उनके जीरो टॉलरेंस अभियान और साथी पुलिसकर्मियों के साथ दोस्ताना व्यवहार के कारण शहर के लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े.

बता दें कि दौसा जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा का अब सिरोही तबादला कर दिया गया है. ऐसे में पुलिस विभाग ने अपने अधिकारी की विदाई का जश्न मनाया, जहां दौसा एसपी वंदिता राणा को घोड़े पर बैठाकर शहर में जुलूस निकाला गया.

thyt

इस दौरान शहर में जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से वंदिता राणा का स्वागत कर रहे थे. दौसा पुलिस द्वारा निकाली गई वंदिता राणा की विदाई बारात को जिसने भी देखा उसे लगा कि किसी दूल्हे की बारात निकल रही है. राणा का यह जुलूस कोतवाली से एसपी कार्यालय तक पहुंचा था।

ntymt

वंदिरा राणा भावुक हो गईं

वंदिता राणा अपने कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों से मिले प्यार और सम्मान को देखकर भावुक हो गईं। इस दौरान एसपी वंदिता राणा ने कहा कि उन्हें दौसा की जनता और पुलिस से बहुत प्यार मिला, जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं. उन्होंने कहा कि दौसा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने के नाते मैं यहां आई जिसके बाद यहां के लोगों से मुझे काफी सम्मान मिला और यहां के लोग कानून का समर्थन करने में विश्वास रखते हैं.