IPS Transfers: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

 
up police, ips transfer, dsp transfer, police transfer, यूपी में ट्रांसफर, आईपीएस ट्रांसफर, यूपी पुलिस, यूपी न्यूज, योगी सरकार, योगी आदित्यनाथ, यूपी में गुंडाराज, up news, up govt, yogi adityanath, 333

उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. जिससे पुलिस महमके में हलचल हो गई. यूपी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक कुल 19  अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 12 IPS और 7 डीएसपी  शामिल हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है.

के. सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्लायल लखनऊ बनाए गए. वहीं प्रभाकर चौधरी सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाए गए हैं.

up police, ips transfer, dsp transfer, police transfer, यूपी में ट्रांसफर, आईपीएस ट्रांसफर, यूपी पुलिस, यूपी न्यूज, योगी सरकार, योगी आदित्यनाथ, यूपी में गुंडाराज, up news, up govt, yogi adityanath,