IPL 2024, GT vs CSK: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में धोनी के पास पहुंचा शख्स, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

 
IPL 2024, GT vs CSK: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में धोनी के पास पहुंचा शख्स, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

IPL 2024, GT vs CSK: शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से मात दी। इस मैच के दौरान एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया। महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचकर उनके पैर छुए। इसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया शख्स

दरअसल, मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद थे. राशिद खान यह आखिरी ओवर फेंक रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने इस ओवर में राशिद खान की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए थे. 

राशिद खान की अगली गेंद पर धोनी के खिलाफ LBW की अपील हुई जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि धोनी नॉट आउट थे. तभी अचानक से एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया. 


धोनी के छुए पैर

सिक्योरिटी तोड़कर शख्स जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचता है तो माही भी उससे दूर भागकर थोड़ी मस्ती करते हैं. अंत में वह फैन धोनी के पैरों में अपना सिर झुका लेता है. इसके बाद सिक्योरिटी शख्स को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाती है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली.

 बता दें कि कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी के बाद मोहित शर्मा (चार ओवर में 31 रन तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हराया.