Indian Railway: ट्रेन से यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
Indian Railway: अगर आप भी ट्रेन से सफर आपके लिए काम की खबर है। रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 06 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा 06 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.05.24, 13.05.24, 20.05.24 व 27.05.24 को एवं हिसार से दिनांक 07.05.24, 14.05.24, 21.05.24 व 28.05.24 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19409/19410, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 02.05.24 से 30.05.24 तक एवं गोरखपुर से दिनांक 04.05.24 से 01.06.24 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19415/19416, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 05.05.24, 12.05.24, 19.05.24 व 26.05.24 को एवं श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से दिनांक 07.05.24, 14.05.24, 21.05.24 व 28.05.24 को 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 19407/19408, साबरमती-वाराणसी-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 02.05.24, 09.05.24, 16.05.24, 23.05.24 व 30.05.24 को एवं वाराणसी से दिनांक 04.05.24, 11.05.24, 18.05.24, 25.05.24 व 01.06.24 को 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5.गाडी संख्या 19401/19402, साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 06.05.24, 13.05.24, 20.05.24 व 27.05.24 को एवं लखनऊ से दिनांक 07.05.24, 14.05.24, 21.05.24 व 28.05.24 को 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6.गाडी संख्या 20939/20940, साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 07.05.24, 14.05.24, 21.05.24 व 28.05.24 को एवं सुल्तानपुर से दिनांक 08.05.24, 15.05.24, 22.05.24 व 29.05.24 को 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।