IAS Smita Sabharwal: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस, सीएम दफ्तर में मिली पहली नियुक्ति

 
IAS Smita Sabharwal: देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं IAS, सीएम दफ्तर में नियुक्ति मिली

IAS Smita Sabharwal Success Story: तेलंगाना की आईएएस स्मिता सभरवाल देश की उन चुनिंदा महिलाओ में शामिल हैं, जिन्हें लोग 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहते हैं।तेज तर्रार ऑफिसर स्मिता को कुदरत ने नायाब खूबसूरती से भी नवाजा है और अक्सर वो अपने अंदाज की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं।

तेलंगाना चुनाव के दौरान उनके बारे में किसी ने लिख दिया था कि वो राज्य छोड़ने पर विचार कर रही हैं, जिसको लेकर बवाल मच गया था लेकिन स्मिता ने एक लंबी सी पोस्ट लिखकर अफवाएं फैलाने वालों की ऐसी क्लास लगाई, जिसे लोग ताउम्र नहीं भूलेंगे।

IAS Smita Sabharwal


स्मिता सभरवाल की जर्नी काफी प्रेरणादायक है
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल की अब तक की जर्नी काफी प्रेरणादायक रही हैं। खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देने वाली स्मिता सभरवाल बचपन से काफी मेधावी थीं।

दार्जिलिंग के एक बंगाली परिवार में हुआ स्मिता का जन्म
स्मिता का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के एक बंगाली परिवार में हुआ था, उनके पिता कर्नल प्रणब दास सेना अधिकारी थे इसलिए उन्होंने घर में अनुशासन और देशप्रेम को बचपन से ही देखा है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा ही उन्हें यूपीएससी की ओर ले गया।

IAS Smita Sabharwal

23 साल की उम्र में UPSC क्रैक करके इतिहास रचा
स्मिता 12वीं में आईसीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर थीं,इसके बाद इन्होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से वाणिज्य में बीए किया था और इसके बाद इन्होंने 23 साल की उम्र में UPSC यानी कि Union Public Service Commission क्रेक करके सफलता का नया इतिहास लिख दिया था।


स्मिता ने ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी
आपको बता दें कि स्मिता ने Union Public Service Commission में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी, जिस वक्त उन्होंने ये परीक्षा पास की थी, उस वक्त उनकी उम्र मात्र 23 साल थी,देश की सबसे कम उम्र की IAS बनने के पीछे उनकी दिन-रात की मेहनत थी, वो हर रोज 6 घंटे पढ़ाई किया करती थीं, उनकी लगन और मेहनत ने ही उन्हें सफलता के शीर्ष पर पहुंचाया था।

आईपीएस अकुन सभरवाल से की है शादी, दो बच्चों की मां हैं स्मिता
इन्होंने आईपीएस अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से शादी की है, हालांकि ये प्रेम विवाह नहीं था, दरअसल आईएएस स्मिता सभरवाल और आईपीएस अकुन सभरवाल, दोनों के पिता सेना में थे और दोनों की ही रजामंदी से दोनों का रिश्ता तय हुआ था 

लेकिन खास बात ये है कि दोनों के बीच नजदीकियां मसूरी के LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान बढ़ीं क्योंकि ये दोनों वहां बैचमेट थे। दोनों आज खुशहाल जीवन बीता रहे हैं, दोनों को शादी से दो बच्चे हैं, बेटे का नाम नानक सभरवाल (Nanak Sabharwal) और बेटी का भुविस सभरवाल है।