IAS Smita Sabharwal: वायरल हो रही आईएएस स्मिता सभरवाल की 12वीं की मार्कशीट, नंबर देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 
IAS Smita Sabharwal: वायरल हो रही आईएएस स्मिता सभरवाल की 12वीं की मार्कशीट, नंबर देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

IAS Smita Sabharwal Marksheet Viral: स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal) देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारियों में से एक है। इन दिनों उनकी 12वीं क्लास की मार्कशीट वायरल हो रही है। जिसमें उनके मार्क्स देखकर उनके फैंस कर रहे हैं कि आईएएस ऑफिसर खूबसूरत होने के साथ काफी पढ़ाई में भी काफी होशियार है। 

eryeryer

जानकारी के मुताबिक, स्मिता सभरवाल ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया था। हालांकि, वह अपने पहले प्रयास में फेल हो गई थीं। कहा जा रहा है कि IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल ने आईएससी बोर्ड (ISC Board) से 12वीं परीक्षा पास की थी। इसमें स्मिता सभरवाल टॉपर्स की लिस्ट में थीं। उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी 12वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी और एक बार से फिर से वायरल हो रही है।

etwetrwe

IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल की मार्कशीट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी intelligent हैं।  उनके 12वीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स में 90 से ज्यादा मार्क्स आए थे। वहीं स्मिता सभरवाल ने अपने दूसरे प्रयास में साल 2000 में UPSC में 4th रैंक हासिल की थी। वह सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करनी वाली IAS अधिकारी है। 

sdfsdfd


खबरों की मानें, तो स्मिता सभरवाल पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली हैं। उनके पिता कर्नल प्रणब दास रिटायर्ड सेना अधिकारी है। वहीं उनकी मां का नाम पुरबी दास है। कहा जाता है कि पिता की आर्मी जॉब होने के कारण IAS अधिकारी स्मिता का पालन-पोषण देश के अलग-अलग राज्यों में हुआ। हालांकि, पिता के रिटायरमेंट के बाद उनकी फैमिली हैदराबाद में सेटल हो गई।