HSSC ने जारी किया PMT- PST का शेड्यूल, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

 
HSSC ने जारी किया PMT- PST का शेड्यूल, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए ग्रुप नंबर 1, 2, 56, 57 की लिखित परीक्षा हो चुकी है।

ग्रुप नंबर 56 और 57 में कई ऐसे पद शामिल है जिनके लिए PMT और PST होना है। आयोग की और से नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आयोग ने ग्रुप नंबर 56 और 57 के पीएमटी और पीएसटी से संबंधित है।


विभिन्न पदों के लिए होगा PMT व PST
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 5 सितंबर से ग्रुप 56 और ग्रुप 57 के विभिन्न पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक जांच परीक्षण (पीएसटी) शुरू कराएगा। इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन परीक्षाओं में ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 320, 321 (सहायक जेल अधीक्षक पुरुष एवं महिला), ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 325 (कंपनी कमांडर), ग्रुप नंबर 56 कैटिगरी नंबर 337 (प्लाटून कमांडर) तथा ग्रुप नंबर 57 कैटेगरी नंबर 382 और 381 (महिला एवं पुरुष वार्डर) शामिल हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
ये परीक्षण 5 से 10 सितंबर तक संचालित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर कैटेगरी के अनुसार, एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है जिसके जरिए सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।