Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं गाने पर इस हसीना ने किया झन्नाटेदार डांस, मूव्स देख बेकाबू हुई भीड़, देखें Video
Aug 31, 2024, 09:53 IST
Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी का नाम भले नंबर वन पर हो। लेकिन रचना तिवारी, मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी समेत अन्य डांसर्स के वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आते है। इसमें एक नाम मानवी चौधरी का भी है। मानवी के धमाकेदार डांस वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आते है।
इन दिनों मानवी चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह "Tactor Pe Jatni" पर ठुमकती दिखाई दे रही हैं। मानवी चौधरी ने स्टेज पर ऐसे ठुमके लगाए, ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि पीछे बैठे चाचा-ताऊ की तो हंसी छूट गई। वहीं स्टेज के पीछे बैठे कुछ लोग मानवी का वीडियो बनाते हुए दिख रहे है।
इस वीडियो में मानवी चौधरी ने टाइट सूट में झन्नाटेदार डांस करती हुई दिख रही है। वीडियो 5 साल पुराना है लेकिन आज भी इसे देख लोग आहें भरते हैं। वह ऐसा गर्दा उड़ा रही हैं कि हर कोई उन्हें देख सांप की तरह लोटपोट हो रहा है। उन्होंने अपनी अदाओं और डांस से सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है। इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसे्ट्सचैनल से शेयर किया गया है। अब तक इसे 5.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।