Haryanvi Dance: सपना चौधरी के गाने पर इस लड़की ने मचाया गदर, नीली साड़ी में ठुमके देख लोग बोले- घायल कर दिया...

 
Haryanvi Dance: सपना चौधरी के गाने पर इस लड़की ने मचाया गदर, नीली साड़ी में ठुमके देख लोग बोले- घायल कर दिया...

Haryanvi Dance: हरियाणवी गानों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जैसे ही हरियाणवी गाना बजता है तो पैर थिरकने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का डांस खूब वायरल हो रहा है। यह लड़की सपना चौधरी की गाने 'बैरन' पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। नीली साड़ी में छत पर लड़की का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

घर की छत पर अपनी कमर की लचक से दीवाना बना रही इस खूबसूरत लड़की का नाम नीलू मौर्या है। वह यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल चलाती हैं और ऐसे ही बेहतरीन डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं। नीलू के इन डांस कवर्स के लोग बड़े फैन हैं। अब इसी 'बैरन' वाले डांस वीडियो की बात कर लीजिए, जिसे 12 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

नीली साड़ी, खुले बाल और बैकलेस चोली में नीलू ने सिंगर यूके हरियाणवी के इस गाने पर वाकई धमाल मचा दिया है। वह अच्‍छा डांस तो करती ही हैं, उनके चेहरे के भाव भी बड़े हसीन हैं। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'बैरन' गाने के ऑफिश‍ियल म्‍यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव की जोड़ी है। इस गाने के बोल राजू गुधा ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक जीआरपी ब्रोस ने तैयार किया है।

नीलू मौर्या के इस डांस वीडियो पर फैंस ने खूब सारे कॉमेंट्स किए हैं। किसी ने इसे बेहतरीन बताया है, तो कोई लिखता है कि इस डांस को देखकर उसका दिन बन गया। एक अन्‍य ने लिखा है कि ऐसे डांस वीडियोज देखकर उसे भी प्रेरणा मिलती है। एक अन्‍य ने लिखा है कि यह डांस वीडियो कतई जहर है।