Haryanvi Dance: 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' गाने पर सपना चौधरी ने काटा वबाल, 1 करोड़ से ज्यादा बार लोग देख चुके वीडियो

 
Haryanvi Dance: 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' गाने पर सपना चौधरी ने काटा वबाल, 1 करोड़ से ज्यादा बार लोग देख चुके वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी संतरी रंग का सूट पहनकर धमाकेदार डांस करती दिख रही है। 

यूट्यूब पर 'चंदा वीडियो' चैनल ने सपना का यह डांस वीडियो 2017 में रिलीज किया था। करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 म‍िल‍ियन यानी 1.28 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट हरियाणवी गाने 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' पर जबरदस्‍त डांस कर रही हैं। स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 2016 में आयोजित हुआ था। नारंगी रंग के सलवार सूट में सपना की सादगी दिल लूटने वाली है। जबकि उनके ठुमके कमाल के हैं।


वीडियो पर कॉमेंट में फैंस का कहना है कि यह सपना चौधरी के सबसे बेहतरीन डांस वीडियोज में से है। खासकर इसमें सपना जिस मस्‍ती से स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे बार-बार देखकर भी दिल नहीं भरता है। 

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि सपना जिस 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे मासूम शर्मा और अन्‍नू कादयान ने गाया है। संगीत बूटा सिंह का है और गीत के बोल राजू गुधा ने लिखे हैं। इस गाने के ऑफिश‍ियल म्‍यूजिक वीडियो में भी सपना चौधरी थीं। उनके साथ इसमें विक्‍की काजला की जोड़ी है।