Haryanvi Dance: डोली शर्मा के झन्नाटेदार डांस ने दर्शकों के छुड़ाए पसीने, टाइट सूट पहन किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग
Haryanvi Dance : हरियाणवी डांसर्स का डांस देख हर कोई मदहोश हो जाता है। सपना चौधरी, मुस्कान बेबी और गोरी नागोरी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स में शुमार है। इनके लटके- झटके लोगों को दीवाना बना देते है।
यूं तो सपना के अलावा भी कई डांसर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन इस लिस्ट में एक नाम सबसे खास है और वो है डोली शर्मा का। डोली शर्मा डांस के मामले में सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
इन दिनों इंटरनेट पर डोली शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डोली शर्मा की खूबसूरती और अदा फैंस को मदहोश कर रही है। हाल ही आया डोली का ये जबरदस्त डांस वीडियो लोगों के पसीने निकाल रहें है, इसको लोग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहें है।
5 महीने पहले आए डोली के इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें वह हरयाणवी गाने पर दमदार ठुमके लगा रही है। सफेद रंग के टाइट सूट में डोली शर्मा हुस्न का जलवा बिखेर रही है। डांसर के हॉट मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन पर मौजूदा दर्शक पागल होते जा रहें है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब डोली शर्मा के दमदार परफॉर्मन्स ने लोगों की नींद उड़ा दी है।