Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस एक साथ जारी करेगी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला हो सकते हैं सीएम फेस
Aug 30, 2024, 08:16 IST
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress screening committee Meeting) की 2 घंटे तक चली बैठक में गंभीर मंथन हुआ। उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 2 या 3 सितंबर को होगी।
जानकारी के मुताबिक, बैठक के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने मीडिया से बात की। दीपक बावरिया ने कहा कि सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार 2 बार या इससे अधिक बार चुनाव हार चुके हैं, उनका टिकट काटा जा सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने वाला भी मुख्यमंत्री बन सकता है। ऐसा नहीं है कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं। हमने सिर्फ सांसद के चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। वह भी आगे सीएम फेस हो सकते हैं।