हरियाणा में कांग्रेस ने लगाए 2 सेक्रेटरी, आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तैयार करेगी सभी 90 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट

 
हरियाणा में कांग्रेस ने लगाए 2 सेक्रेटरी, आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तैयार करेगी सभी 90 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान गंभीर हो गया है। कांग्रेस ने बीती रात 10 राज्यों में सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। हरियाणा में मनोज चौहान और प्रफु्ल्ला विनोद राव को सेक्रेटरी लगाया गया है। 

आज उम्मीदवारों फाइनल करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी और आखिरी बैठक होनी है। इस बैठक में सभी 90 कैंडिडेट्स का फाइनल पैनल तैयार किया जाएगा।

इसके बाद 2 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की मीटिंग में पैनल पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सितंबर के पहले महीने में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।

गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी मीटिंग के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था, मीटिंग में सभी सीटों पर चर्चा की गई है। आखिरी मीटिंग में उम्मीदवारों के पैनल का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।'

कांग्रेस के नए सचिव व सह सचिव की लिस्ट...

सैलजा बोलीं- मेरे चुनाव लड़ने पर हाईकमान फैसला करेगा

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट पर केंद्रीय चुनाव समिति में बातचीत होगी। मैं सिटिंग MP हूं। मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन है।

मेरे बारे में जो फैसला हाईकमान करेगा, वह मान्य होगा। इससे पहले सैलजा ने सवाल उठाए थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता।

जजपा विधायक देवेंद्र बबली कांग्रेस टिकट के लिए कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
जजपा विधायक देवेंद्र बबली कांग्रेस टिकट के लिए कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
बाबरिया ने JJP के बागी विधायक को टिकट देने से इनकार किया

वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि देवेंद्र बबली ने मुलाकात की थी।

वह टिकट मांग रहे थे, लेकिन मैंने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं हैं। इस नाते उन्हें टिकट नहीं मिल सकती। अगर अध्यक्ष (चौधरी उदयभान) कोई फैसला करते हैं तो अलग बात है, लेकिन मेरी तरफ से उनको ना कर दी गई है।'


कांग्रेस के टिकट बंटवारे के 5 फॉर्मूले...

1. सांसदों को टिकट नहीं

कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कहा कि इस चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं दी जाएगी। इसकी वजह से CM कुर्सी पर दावा ठोक रही सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को झटका लगा। बाबरिया ने ये भी कहा कि ये स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश है। अंतिम फैसला हाईकमान करेगा।

2. चुनाव हारे, दागी नेताओं को टिकट नहीं

चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं दी जाएगी। इसमें वे नेता शामिल हैं, जो 2 या उससे ज्यादा बार से चुनाव हार चुके हैं। उनकी दावेदारी को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में खारिज किया जाएगा।

इसके अलावा जो चेहरे दागी हैं, जिन पर गंभीर मुकदमें दर्ज हैं या कोई गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें भी टिकट नहीं दी जाएगी। वहीं जमानत जब्त कराने वाले नेताओं पर भी कांग्रेस दांव नहीं लगाएगी।

3. पार्टी छोड़कर फिर शामिल हुए नाम खारिज होंगे

जो लोग पहले कांग्रेस छोड़कर चले गए और अब चुनाव से पहले वापस लौट आए, उनकी दावेदारी पर विचार नहीं होगा। कांग्रेस में कई नेता ऐसे भी हैं जो 10 से लेकर 30 साल तक पार्टी में रहे लेकिन बीच में छोड़कर चले गए और एक साल के भीतर लौटे हैं, उनकी दावेदारी को झटका लग सकता है। इससे कांग्रेस में एक साल के भीतर आए करीब 20 से ज्यादा पूर्व विधायकों को झटका लग सकता है।

4. बिना चुनाव लड़े भी CM फेस हो सकता है

इंचार्ज दीपक बाबरिया ने सबको चौंकाते हुए एक और बयान दिया कि जरूरी नहीं कि कांग्रेस सरकार बनने की सूरत में चुनाव लड़ने वाला ही सीएम फेस हो। वह नेता भी सीएम चेहरा हो सकता है, जिसने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा। हालांकि इस बयान को कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की नाराजगी को शांत करने से जोड़कर देखा जा रहा है।

5. विधायकों के टिकट कटने जरूरी नहीं

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया कह चुके हैं कि यह जरूरी नहीं है कि मौजूदा विधायकों के टिकट काटे ही जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के विरुद्ध ग्राउंड पर एंटी इनकम्बेंसी है और आपराधिक रिकॉर्ड बना है तो उसे टिकटों में नजरअंदाज किया जाएगा अन्यथा पार्टी की कोशिश रहेगी कि हर जीतने वाले विधायक को पार्टी विधानसभा के चुनावी रण में उतारे।