हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान, अब कम करवा सकेंगे इनकम, ये है फार्म
Jun 28, 2024, 09:52 IST
हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। जो लोग फैमिली आईडी में इनकम कम या ज्यादा करवाना चाहते हैं उन्हें अब चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।
जिन लोगों की इनकम ज्यादा हो गई थी वह कम कराना चाहते हैं वे सभी लोग समाधान शिविर में जाकर फॉर्म को स्वंय सत्यापित करके आय कम करवा सकते हैं।
परिवार पहचान पत्र (PPP) में जिन लोगों की इनकम ज्यादा हो गई थी और वह कम करवाना चाहते हैं वे सभी लोग समाधान शिविर में जाकर फॉर्म को स्वयं सत्यापित करके अपनी इनकम कम करवा सकते हैं। pic.twitter.com/OaZjTBzP5n
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 27, 2024
सीएम सैनी ने कहा कि सीएससी सेंटर की गलतियों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए लोगों को सुविधा दी जा रही है कि वह खुद फॉर्म में अपनी इनकम भरकर दे सकेंगे।