Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस ने 34 सीटें की फाइनल, दीपक बाबरिया का बयान

 
Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस ने 34 सीटें की फाइनल, दीपक बाबरिया का बयान

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया एक्सक्लूसिव बात की। उन्होंने कहा किआज हमारी बैठक में 49 सीटों पर चर्चा हुई है। उसमें से 34 सीटों को हमने फाइनल कर दिया है। बाकी की 14 सीटों पर दोबारा चर्चा होगी। 

दीपक बाबरिया ने कहा कि कल शाम को दोबारा चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी। कल हमारी 90 की 90 सीटे  फाइनल हो जाएंगे। भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरवीर को लेकर हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे से कोई बात नहीं हुई है। पर वह प्रदेश समिति के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस में आने की इच्छा जताई है। 

दीपक बाबरिया ने आगे कहा कि राव नरवीरको लेकर फाइनल नतीजा दो-तीन दिन में आपके सामने होगा।  भाजपा की टिकट को लेकर दीपक बावरिया ने कहा कि भाजपा ने जो अपने उम्मीदवार फाइनल किए हैं। वह लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं।  भाजपा के लगभग बड़े नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं।