Gold Silver Rates: सोना हुआ 66000 के पार, तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, देखें ताजा भाव

 
Gold Silver Rates: सोना हुआ 66000 के पार, तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, देखें ताजा भाव

Gold Silver Rates Today: सोने और चांदी के रेटों ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। शादियों के सीजन में सोने के दाम 66000 को पार कर गए हैं। ऐसे में अब सोना खरीदना लोगों के लिए समझ से बाहर हो चुका है।

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मंगलवार (12 मार्च) को बदलाव देखने को मिल रहा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 66,350 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है और अब यह 75,900 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये टूटकर 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस दौरान चांदी 400 रुपये की तेजी के साथ 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई.

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर गोल्ड स्पॉट 2,177 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 3 अमेरिकी डॉलर कम है. वैश्विक स्तर पर चांदी मामूली बढ़त के साथ 24.44 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.