खाटू श्याम जी मंदिर में आने वाले भक्तों को मिलेगा गडकरी का तोहफा, जानिए संसद में क्या हुआ ऐलान?

 
 खाटू श्याम जी मंदिर में आने वाले भक्तों को मिलेगा गडकरी का तोहफा, जानिए संसद में क्या हुआ ऐलान?

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे का विस्तार मुजफ्फरनगर तक किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही खाटू श्याम जी मंदिर के पास रिंग रोड बनाने का भी प्रस्ताव है. यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही है.

देहरादून से दिल्ली दो घंटे में

गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार इस समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. यदि इन सभी परियोजनाओं का मौद्रिक मूल्य जोड़ा जाए तो यह लगभग 65,000 करोड़ रुपये होता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देहरादून से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, "एक बार यह पूरा हो जाने पर दिल्ली से देहरादून पहुंचने में केवल दो घंटे और हरिद्वार पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।"

65,000 करोड़ का काम

उन्होंने लोकसभा में कहा, ''65,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में काम (सड़क निर्माण) चल रहा है. हम मेरठ तक एक्सप्रेस-वे बना चुके हैं। मुजफ्फरनगर को जोड़ने पर भी काम चल रहा है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली के चारों ओर परिधीय सड़क बनाने पर भी काम चल रहा है.

खाटू श्याम जी मंदिर के पास भी रिंग रोड बनाई जाएगी।

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पुणे से औरंगाबाद तक 'ग्रीन रोड' तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) आधार पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान में खाटू श्याम जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड बनाने का भी आश्वासन दिया।