दंगल' फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, आमिर खान की फिल्म में बनी थीं छोटी बबीता फोगाट
फरीदाबाद- आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में उनकी छोटी बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। बेहद कम उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एक्ट्रेस की उम्र महज 19 साल थी। एक्ट्रेस की उम्र बहुत कम थी और लोग सुहानी को दंगल गर्ल के नाम से भी जानते थे
इसका कारण उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा होना बताया जाता है। कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। सूत्रों के मुताबिक इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उनका इतना दुष्प्रभाव हुआ कि धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा। वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' (2016) में बबीता फोगट के रोल के लिए जाना जाता है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। उन्होंने कई टेलीविजन ऐड्स में भी काम किया था।