पंजाब हरियाणा व राजस्थान को जोड़ने वाली रोड का निर्माण शुरू, आमजन को मिलेगा फायदा

 
पंजाब हरियाणा व राजस्थान को जोड़ने वाली रोड का निर्माण शुरू, आमजन को मिलेगा फायदा

हरियाणा में सड़कों का जाल बिछ रहा है। इस बजट में भी सड़कों पर ध्यान देने के लिए सरकार ने विशेष पैकेज रखा है। जिससे सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य को पूरा किया जा सके। इसी कड़ी में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान को जोड़ने वाली रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने काम शुभारंभ करवाया। 

वहीं आज यानि रविवार को फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम अपने हलके में बनने वाले रोड का शुभारंभ सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास से करेंगे। आपको बता बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह रोड का निर्माण आगामी 9 माह में पूरा होगा। इससे 30 से अधिक गांवों के व्यक्तियों का प्रत्यक्ष फायदा होगा। वहीं लंबे रूट पर चलने वालों को भी आसानी होगी। 

आपको बता दें कि ब्राहमणवाला के पास पंजाब बॉर्डर से लेकर रामसरा तक राजस्थान बॉर्डर तक करीब 65 किलोमीटर रोड को 7 मीटर से 10 मीटर करने के लिए दो वर्ष से अधिकारी व राजनेता प्रयास कर रहे थे। हलांकि इस रोड का भी प्रस्ताव अधिकारियों ने भूना से फतेहाबाद रोड के साथ भेजा गया था। इसे पहले मंजूरी मिलने पर काम पूरा भी हो गया।

यहां होगा टोल फ्री
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक राज्य के साथ लगते दूसरे प्रदेशों में 10 मीटर चौड़े स्टेट हाईवे टोल वसूला जाता है। यह टोल प्रदेश की सरकार वसूलती है, लेकिन इस रोड पर टोल नहीं लगेगा। यह प्रदेश के दूसरे 10 मीटर चौड़ा रोड की तरह आमजन के लिए फ्रह रहेगा। वहीं फतेहाबाद में रतिया पुल से लेकर भोडियाखेड़ा तक रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। वहीं रतिया शहर व भट्टूकलां में भी शहर से होकर रोड गुजरेगा। वहां पर भी फोरलेन बनाते हुए स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रावधान किया जाएगा।