इस राज्य में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, जल्दी करें चेक
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित तीनों संकायों के कुल 90 टॉपरों में 68 पर लड़कियों ने जगह बनाई है, जबकि लड़के 22 पायदानों पर ही सिमट गए हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जमा दो कक्षा के वार्षिक परीक्षा रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी बेटियों की बल्ले-बल्ले रही है।
आर्ट्स संकाय में कुल 38 परीक्षार्थी टॉपर बने हैं, जिनमें 31 लड़कियां हैं। वहीं विज्ञान संकाय में 22 छात्राएंं, जबकि 9 छात्र ही शामिल हुए हैं। इसी के साथ ही वाणिज्य संकाय में 15 लड़कियां और 6 लड़के मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं। वहीं लड़कियों की पास फीसदता भी लड़कों की अपेक्षा कहीं अधिक है।
आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 43964 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 30572 परीक्षार्थी ही पास हो सके हैं। वहीं इसके विपरीत 41575 लड़कियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें 32520 लड़कियों ने कामयाबी हासिल की है।