Cancel Tain List: किसान आंदोलन के कारण आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

 
Cancel Tain List: किसान आंदोलन के कारण आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Cancel Tain List: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का धना जारी है। किसानों के प्रदर्शन से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। पिछले पांच दिन से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है। रोजाना कई ट्रेनें निरस्त हो रही है। रेलवे ने आज कैंसिस हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

उत्तर रेलवे ने सोमवार से बुधवार तक 80 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की है, 63 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इनमें से दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी पंजाब व हरियाणा सरकार के संपर्क में हैं।

23 अप्रैल को निरस्त रहने वाली ट्रेनें
नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12459/12460)

नई दिल्ली-अमृतसर शान ए पंजाब एक्सप्रेस (12497/12498)

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल (14033)

नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681/14682)

पुरानी दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस (14507/14508)

पुरानी दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22429/22430)

जिंद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (04988)

पुरानी दिल्ली-शामली पैसेंजर (04999)

24 अप्रैल को निरस्त रहने वाली ट्रेनें
पुरानी दिल्ली-जिंद पैसेंजर (04987)

शामली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (05000)

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है
अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।