हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में फिर फंसा पेंच, अमित शाह ने बिना होम वर्क किए जारी करने के लिए किया मना

 
हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में फिर फंसा पेंच, अमित शाह ने बिना होम वर्क किए जारी करने के लिए किया मना

हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में फिर फंसा पेंच, अमित शाह ने बिना होम वर्क किए जारी करने के लिए किया मना

हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर फिर से पेंच फंस गया है। हरियाणा के नेताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की। इस बैठक में अमित शाह ने बिना होमवर्क के लिस्ट जारी न करने की सलाह दी है।

जिसके बाद उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज फिर मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में सभी लेवल पर पूरा होमवर्क करने के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व अपनी मुहर लगाएगा। इसके बाद संभावना है कि बुधवार को पार्टी एक साथ जंबो लिस्ट जारी कर दे।

अमित शाह के साथ सोमवार रात हुई मीटिंग में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देब और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर शामिल हुए थे।

 एक दिन पहले 3 बड़े नेता हुए शामिल
सोमवार को पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भाजपा जॉइन की। दिल्ली में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। उनके साथ जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने भी पार्टी जॉइन की।

बबली ने रविवार रात को JJP से इस्तीफा दिया था। पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। उनको लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया।

बबली लगातार कहते रहे हैं कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से जीती कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की मदद की थी। वहीं सरपंच एसोसिएशन ने भी बबली को कांग्रेस में शामिल करने पर विरोध की चेतावनी दी थी।

 

पूर्व सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। संजय भाटिया ने भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब को फोन कर इसकी जानकारी दी।

करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने पानीपत शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है साथ ही उन्होंने विधायक प्रमोद विज के नाम की सिफारिश की है। हरियाणा की सियासत के कुछ जानकारों का कहना है कि बड़े नेताओं का इस तरह से चुनाव लड़ने से मना करना कई और शंकाओं को जन्म देता है।

BJP में इन 18 नामों पर सहमति की चर्चा
हरियाणा BJP की टिकट के लिए अभी तक जिन नामों पर सहमति की चर्चा है, उनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पंचकूला से कुलभूषण गोयल, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, पलवल से दीपक मंगला, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से विपुल गोयल, सोहना से डॉ संजय सिंह, महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, जींद से कृष्ण मिड्‌डा, कैथल से लीलाराम गुर्जर, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, थानेसर से सुभाष सुधा, पानीपत (ग्रामीण) से महिपाल ढांडा, कोटली से आरती राव और बादली से ओम प्रकाश धनखड़ के नाम शामिल हैं। इनके अलावा नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु की सीट भी रामकुमार गौतम के आने से बदल सकती है।

 
पहली लिस्ट पर पीएम जता चुके आपत्ति
भाजपा सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात को दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमेटी (SEC) की लिस्ट पर ऑब्जेक्शन कर दिया था। पीएम ने हरियाणा बीजेपी की पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नाम नहीं होने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा था कि पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नहीं होने से लोगों में ये मैसेज जाएगा कि बीजेपी के दिग्गज मैदान से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीटिंग में छोटी लिस्ट के बजाय जंबो लिस्ट जारी करने की सलाह दी थी। जिसके बाद लिस्ट को बढ़ाया गया। फिर इसमें से 55 नामों को मंजूरी मिलने की बात सामने आई थी।

CM सैनी की सीट भी फाइनल नहीं
भाजपा में अभी तक सीएम नायब सैनी की सीट भी फाइनल न होने की चर्चा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार को कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।

उनके इस दावे को सीएम ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मैं करनाल से भी लड़ूंगा। सीएम ने यहां तक कहा कि जब तक लिस्ट नहीं आती, तब तक कोई कार्यकर्ता भी ये दावा नहीं कर सकता।