CBI raids IRTS officer house : रेलवे अधिकारी के घर मिला अकूत खजाना, 17 किलो सोना, पैसे गिनने में लग गए दो दिन
Wed, 18 Jan 2023

CBI raids IRTS officer house : भ्रष्टाचार को खत्म करने की लाख कोशिशों के बावजूद भी कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हे जान कर है कोई हैरान रह जाये। देश में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में है। हाल ही में सीबीआई ने भुवनेश्वर में भी रिटायर रेलवे (आईआरटीएस) अधिकारी के यहां रैड मारी है।
बता दें कि इस छापेमारी में अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का कैश और इसके साथ लगभग 17 किलो सोना बरामद किया जा चुका है। यह रिटायर रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार जेना भारतीय रेल ट्रैफिक सर्विस 1989 बैच के अधिकारी रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि अभी सीबीआई के इस अधिकारी के घर की जांच जारी है। सेवानिवृत्त अधिकारी के यहां से अनेक प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उनके पास 59.09 फीसदी संपत्ति है।