7th Pay Commission: July में म‍िलने वाले DA पर बड़ा अपडेट, नए फॉर्मूले से होगी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन

7th Pay Commission: जनवरी के बाद अब जुलाई में केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ने की उम्‍मीद है. इससे पहले महंगाई भत्ते के ल‍िए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Ministry of Labour) ने गणना का तरीका बदल दिया है. मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है. 

 
th Pay Commission, DA Calculation, DA, AICPI Index, Dearness Allowance, DA hike, hindi news, latest news in hindi, google news in hindi, breaking news in hindi, zee news hindi, 7th pay commission latest news, 7th pay commission pay matrix, 7th pay commission latest news today 2021, 7th pay commission matrix, 7th pay commission central government, 7th pay commission table, 7th pay commission news, 7th CPC, Dearness Allowance, Dearness Relief, DA Hike, Modi Govt, DA, DR, 7th Pay Commission Latest News, Ministry of Finance, Dearness Allowance arrear, 7th Pay Commission da hike, Finance Ministry decision on DA, 7th pay commission pay matrix, 7th pay commission calculator, 7th pay commission in hindi, 7th pay commission da

7th Pay Commission: अगर आप खुद या आपके घर का कोई सदस्‍य केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर नया अपडेट आया है. जनवरी के बाद अब जुलाई में कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना है. महंगाई और AICPI Index को देखें तो डीए के 5 फीसदी बढ़ने की उम्‍मीद है. साल 2019 के बाद ये पहला मौका है जब डीए में 5 प्रत‍िशत का उछाल आएगा.

मौजूदा समय में 34 प्रत‍िशत है डीए

इस बार (जुलाई में) महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Calculation) का फॉर्मूला बदल जाएगा. मार्च में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के ऐलान के बाद कर्मचार‍ियों का डीए 31 प्रत‍िशत से बढ़कर 34 प्रत‍िशत हो गया. अब जुलाई का अगला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) काफी चर्चा में है. AICPI Index लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यह उम्‍मीद है क‍ि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए नया फॉर्मूला लगाया जाएगा.

नए फॉर्मूले से होगी गणना

महंगाई भत्ते (Dearness allowance) के ल‍िए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Ministry of Labour) ने गणना का तरीका बदल दिया है. मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है. इसके तहत मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की नई सीरीज जारी हुई है. मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज जगह लेगी.

ऐसे होती है महंगाई भत्‍ते की गणना

अभी 7th Pay Commission के डीए की मौजूदा दर को मूल वेतन (Basic Pay) से गुणा करके महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि महंगाई भत्‍ता 34 प्रत‍िशत और आपका मूल वेतन 56,900 रुपये है तो आपका डीए (56,900 x34)/100 होगा. इसी तरह महंगाई भत्ते का प्रत‍िशत = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. जितना औसत आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. जो नंबर आएगा, उसे 100 से गुणा क‍िया जाएगा.