Sarkari Naukri: नर्सिंग ऑफिसर के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए तीन दिन बाकी, यहां जाने पूरी डिटेल

हेल्थ डिपार्टमेंट में अपना करियर बनाने की सोच युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है।
 
नर्सिंग ऑफिसर के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती

Sarkari Naukri: हेल्थ डिपार्टमेंट में अपना करियर बनाने की सोच युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस भर्ती के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 600 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए 8 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।

कुल पदों की संख्या : 600

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग/जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही काम का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : 2,360 रुपये

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा 600 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, रीजनिंग, मैथ्स आदि सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे।

उम्मीदवारों बता दें कि सीबीटी में निगेटिव मार्किंग होगी। हर प्रश्न के गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।