RLDA Recruitment 2024: रेल भूमि विकास प्राधिकरण में निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन
RLDA Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण में जनरल मैनेजर (सिविल)/डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल), मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आरएलडीए की इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rlda.indianrailways.gov.in के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखिए वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
आवेदन की लास्ट डेट
रेल भूमि विकास प्राधिकरण के तहत इन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को निर्धारित समय सीमा में आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी यहां बताए गए पते पर भेजना होगा, वरना फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल)/डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल)- 1 पद
मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)- 2 पद
मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)- 1 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से चेक कर लें.
अन्य जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों को रेल भूमि विकास प्राधिकरण की इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना होगा.
पता है- डिप्टी जनरल मैनेजर (HR) रेल भूमि विकास प्राधिकरण, यूनिट नंबर 702-बी, 7वीं मंजिल, कनेक्टस टावर-2, डीएमआरसी बिल्डिंग, अजमेरी गेट, दिल्ली-11000