होमगार्ड के पदों पर आवेदन के लिए एक दिन शेष, ऐसे होगा चयन, यहां जाने पूरी डिटेल्स

सातवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने है। झारखंड होम डिफेंस कॉलोनी ने होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1500 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1501 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसके तहत गढ़वा (ग्रामीण), मेराल, रमुना, नगर, सगमा, धुरकी, भवनाथपुर, खरौंधी, मझिऑव, कांडी, बरडीहा, रंका, भंडरिया, रमकंडा, चिनिया, बड़गड, केतार, विशुनपुरा, डंडई और डंडा के साथ-साथ गढ़वा (शहरी) होम गार्ड की भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इनमें 1456 पदों पर ग्रामीण जबकि 45 पदों पर शहरी होमगार्ड की भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 7वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। हालांकि, शहरी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए छूट भी दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट garhwa.nic.in के होम पेज पर जाना होगा।
- इसके बाद अब लेटेस्ट सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- हालांकि, आवेदन लिए उम्मीदवारों को झारखंड सरकार के भर्ती पोर्टल, recruitment.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा।
- जहां ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख पर उपलब्ध कराया जाएगा।