Nursing Officer Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु, क्या मांगी गई है योग्यता, यहाँ जान लें पूरी डिटेल्स

हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है।
 
edsbv

Nursing Officer Recruitment: हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है।

 राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट ने नर्सिंग ऑफिसर  के पदों पर निकाली गई है।

 जिसके तहत प्रदेशभर में 3736 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जाएगी।

इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए ANM कोर्स पास होना जरूरी है।

पदों के लिए आयु सीमा

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

प्रतिमाह मिलने वाली सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ये है योग्यता

राजस्थान में बंपर पदों पर निकली ANM की भर्ती में 10वीं पास और ANM कोर्स करने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली ANM भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मियों को बोनस अंक मिलेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 70% और अनुभव आधारित बोनस अंक देय है।

 इन दोनों को जोड़कर वरीयता तय की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

इन्हें मिलेंगे बोनस अंक

ऐसे कार्मिक जो कोविड-अवधि से पहले से नियुक्त थे। जिनके द्वारा कोविड के दौरान (22-03-2020 - 13-02-2022) भी कार्य किया गया है।
ऐसे कार्मिक जो कोविड के दौरान 22-03-2020 से 13-02-2022 के दौरान नियुक्त हुए हैं।

इस आधार पर मिलेंगे बोनस अंक

2 वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15 बोनस अंक
2 वर्ष या इससे अधिक किंतु 3 वर्ष से कम पर 20 बोनस अंक
3 वर्ष या इससे अधिक पर 30 बोनस अंक

आपको बता दें की कोविड अवधि में कार्य नहीं करने वाले कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10, 20 ,30 बोनस अंक देय होंगे।

ऐसे में 21-03-2020 तक ही कार्यरत रहने वाले या फिर 13-02-2022 के बाद नियुक्त हुए कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10 ,20 ,30 बोनस अंक देय होंगे।

पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा।

 इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।

आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा।

वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं।