NBCC Jobs 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, जूनियर इंजीनियर सहित इस पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
NBCC Jobs 2024: नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जाना होगा। अगर आप भी इच्छुक है तो 7 मई तक आवेदन कर सकते है। जानकारी के मुताबिक भर्ती अभियान के जरिए कुल 93 पदों को भरा जाएगा।
इनमें जूनियर इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योगता से जुड़ी डिटेल्स अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा से छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इन सभी पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।