HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा टीजीटी अभ्यर्थियों को राहत, बढ़ाई आवेदन की तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा HSSC TGT Vacancy का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इस HSSC TGT Recruitment के अंतर्गत कुल 7471 टीजीटी टीचर पदों पर भर्ती की जाने वाली है।
 
HSSC TGT Recruitment 2023

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा HSSC TGT Vacancy का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इस HSSC TGT Recruitment के अंतर्गत कुल 7471 टीजीटी टीचर पदों पर भर्ती की जाने वाली है।

हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी 2023 से भरे जाने शुरू हुए थे और इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 थी। लेकिन बार वेबसाइट ओवरलोड होने के चलते एरर आ रहा था। इसलिए आयोग ने टीटीजी पदों के लिए आवेदन की तिथि एक सप्ताह तक और बढ़ाने का फैसला लिया है।

7471 टीजीटी शिक्षक पदों के लिए HSSC भर्ती 2023

संगठन का नाम  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
वेबसाइट  hssc.gov.in
पद का नाम   टीजीटी शिक्षक
वेतन     रु.37,600/- से रु.81,100/-
नौकरी स्थान    हरियाणा
परीक्षा मोड    ऑनलाइन
श्रेणी      सरकारी नौकरियां

HSSC TGT भर्ती अधिसूचना पीडीएफ 2023 का विवरण

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7471 टीजीटी पदों पर भर्ती की जाएगी। 

ऑफिसियल वेबसाइट पर HSSC TGT Notification, 22 फरवरी को जारी किया जायेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर हरियाणा टीजीटी टीचर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

HSSC TGT Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया में विभिन्न स्तर बनाए गए हैं सर्वप्रथम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा

एचएसएससी टीजीटी चयन प्रक्रिया

ऑफलाइन परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन

Eligibility & Qualification For HSSC TGT Recruitment 2023
HSSC TGT Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए जरुरी योग्यताओं को जरूर से पढ़ ले। जानकारी के अभाव में बहुत से अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है, इस असावधानी से बचने के लिए निम्न योग्यताओं को एक बार जरूर से पढ़ ले। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार HSSC TGT Vacancy के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय के साथ स्नातक डिग्री के साथ B.Ed / D.El.Ed / BTC एवं HTET / STET परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर से पढ़ ले

Educational Qualification – Bachelor Degree with Minimum 50% Marks & B.Ed / D.El.Ed / BTC OR Equivalent Degree also HTET / STET Exam Passed.

आयु सीमा

HSSC TGT Recruitment के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष होना चाहिए

न्यूनतम आयु – 18 Years
अधिकतम आयु – 42 Years

आयु में छूट

OBC – 5 साल 

ST/SC – 5 साल 
Unmarried/Widow Female – 05 साल 

Application Fee For HSSC TGT Recruitment 2023

जो भी उम्मीदवार HSSC TGT Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको बहुत द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा बोर्ड द्वारा ग्रुप ए के पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹150, OBC के लिए ₹75, SC-ST के लिए ₹35 निर्धारित किया है।

General – 150₹
OBC/EWS– 35₹
SC/ST – 35₹
Phw – No Fee

 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • HSSC TGT भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए नियम प्रक्रियाओं का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया जा सकता है
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद, आपको HSSC TGT Bharti Online Application Form ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक खोजना होगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें
  • अब आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • HSSC TGT Online Form आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए HSSC TGT Vacancy ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट ले लें।