Haryana News: हरियाणा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 अगस्त तक चलेगा आयोजन

 
Haryana News: हरियाणा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 अगस्त तक चलेगा आयोजन

Haryana News: हरियाणा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 अगस्त तक चलेगा आयोजन


सेना में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया मंगलवार यानि आज से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 20-28 अगस्त तक चलेगी। 20 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में पहले दिन सिरसा के युवा दौड़ेंगे। सेना ने हिसार छावनी में इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस भर्ती में सिरसा के अलावा हिसार, जींद और फतेहाबाद के 3100 से अधिक युवा भाग लेंगे। यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए की जा रही है।

पहले दिन दौड़ेंगे सिरसा के युवा

पहले दिन 20 अगस्त को सिरसा के गुरीवाला, कालावाली, नाथूसरी चौपटा, रानिया और सिरसा के युवा भाग लेंगे। इसके अलावा 21 अगस्त को हिसार और सिरसा दोनों जिलों के युवा भर्ती में भाग लेंगे। हांसी और हिसार के युवा हिसार से भाग लेंगे, जबकि डबवाली और ऐलनाबाद के युवा सिरसा से भाग लेंगे। 

22 अगस्त को हिसार और फतेहाबाद जिले के युवाओं की भर्ती होगी। इसमें हिसार जिले के आदमपुर, बालसमंद, बरवाला, बास, खेड़ी जालबा, नारनौंद, उकलाना के युवा भाग लेंगे। 23 अगस्त को फतेहाबाद और जींद के युवा भाग लेंगे। इसी दिन फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां, भूना, रतिया और टोहाना के युवा भाग लेंगे। 


23 अगस्त को फतेहाबाद और जींद के युवाओं की भर्ती होगी। इसमें फतेहाबाद से जाखल, कुलाना, फतेहाबाद के युवा शामिल होंगे जबकि जींद से नरवाना, पिल्लूखेड़ा, सफीदों, उचाना के युवा शामिल होंगे। 24 अगस्त को जनरल ड्यूटी की भर्ती में जींद के अलेवा और जुलाना के युवा भाग लेंगे। विभिन्न पदों पर होगी भर्ती इसके अलावा अन्य सभी जिलों के अन्य पदों के लिए 24 अगस्त को ही भर्ती होगी। इसमें अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर में भर्ती के लिए आने वाले युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं।

Haryana news, today Haryana News, Today Live news, Haryana government news, Haryana government today news, Haryana Hindi news, Haryana live news